Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या निरीक्षण में सीएचसी मिल्कीपुर पर गंदगी देख भड़के सीएमओ, अधीक्षक को लगाई...

निरीक्षण में सीएचसी मिल्कीपुर पर गंदगी देख भड़के सीएमओ, अधीक्षक को लगाई कड़ी फटकार

0

◆ अनुपस्थित मिले 09 स्वास्थ्य कर्मियों का रोका वेतन, तलब किया स्पष्टीकरण


मिल्कीपुर, अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार को सीएचसी व पीएचसी का औचक निरीक्षण कर लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा। निरीक्षण के दौरान सीएचसी मिल्कीपुर के लेबर रूम सहित परिसर में गंदगी देख भड़के सीएमओ ने अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल साफ सफाई कराए जाने का दिया निर्देश। साथ ही साथ अनुपस्थित मिले नौ स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने सीएमओ डॉ संजय जैन सीएचसी मिल्कीपुर तथा पीएचसी सराय धनेठी व अमानीगंज पहुंचे तो देखा कि लेबर रूम सहित परिसर में गंदगियों का आलम रहा जिसे देख नाराजगी जताते हुए साफ सफाई कराए जाने का निर्देश दिया है। वहीं सीएमओ के निरीक्षण में सीएचसी मिल्कीपुर पर अनुपस्थित मिले लैब टेक्नीशियन अतुल कुमार सिंह, अंकित कुमार व विजय पाल तथा पीएचसी सराय धनेठी में तीन स्वास्थ्य कर्मी सहित पीएचसी अमानीगंज में तीन स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

सीएमओ डॉ संजय जैन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम्स की समीक्षा किया तथा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, स्टॉप डायरिया प्रोग्राम, बाल स्वास्थ्य पोषण माह, विश्व जनसंख्या माह एवं टीकाकरण के अंतर्गत मरीजों को बेहतर इलाज करने की हिदायत दी। उन्होनें निर्देशित किया कि दवाओं और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, डॉक्टर की उपलब्धता 24 घंटे की जाय, इमरजेंसी रूम को व्यवस्थित रखा जाए, इनडोर पेशेंट की संख्या बढ़ाई जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि जनता को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर कार्य किया जाए, साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता के लिए प्रतिदिन सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version