अम्बेडकर नगर। रविवार को माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। कटेहरी शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़िया चितौना में बच्चों के साथ “मेरा विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय “की भावना को आत्मसात करते हुए विद्यालय परिसर ,बाउंड्री के बाहर ,क्यारियों, कमरे, कार्यालय आदि की सफाई बच्चों,सहकर्मी अध्यापकों,विद्यालय परिवार के साथ मिलकर की गई।
