Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर चेयरमैन के त्वरित प्रयास से तालाब की सफाई शुरू, दुर्गंध से लोगों...

चेयरमैन के त्वरित प्रयास से तालाब की सफाई शुरू, दुर्गंध से लोगों को मिली राहत

0

◆  चेयरमैन ओमकार गुप्ता की कार्यशैली की हो रही प्रशंसा


बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता के प्रयासों से तालाब से निकल रही दुर्गंध की समस्या से लोगों को निजात दिलाए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।लोगों की छोटी से छोटी समस्याओं का निराकरण करने के  नवनियुक्त चेयरमैन ओमकार गुप्ता के लगाव को देखते हुए लोग उत्साहित भी हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता की कार्यशैली से खुश लोगों का कहना है कि नगर पंचायत अशरफपुर  किछौछा के इतिहास में ऐसा चेयरमैन पहली बार देखने को मिला है। जो जनहित की किसी भी समस्या की सूचना मिलने पर उसका त्वरित निदान करने की प्रक्रिया में जुट जाता है।चाहे किसी हैंडपंप के पास चबूतरा बनाने की छोटी समस्या हो या फिर बिजली के जर्जर तारों को बदलवाने की बड़ी समस्या हो या फिर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान हो। ओमकार गुप्ता निर्देश देने के साथ-साथ स्वयं भी सड़क की सफाई व नाली की सफाई में जुट जाते हैं।पहले जो समस्याएं व विकास कार्य नगर पंचायत की फाइलों में उलझ कर रह जाते थे। अब उन्ही समस्याओं का त्वरित निदान और विकास कार्य धरातल पर दिखाई देने लगा हैं। अभी हाल ही में बरसों से जल निकासी की समस्या के लिए नाली निर्माण की मांग करने वाली वासुदेव नगर वार्ड की जनता को चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने नाली निर्माण का तोहफा देने के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित बगहा तालाब की सफाई कराकर तालाब से फैलने वाली दुर्गंध की समस्या से लोगों को निजात दिलाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं दुर्गंध का कारण बने अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाने का भी निर्देश चेयरमैन दिया। बता दें कि चेयरमैन ओमकार गुप्ता को नगर पंचायत में स्थित बगहा तालाब से दुर्गंध फैलने की सूचना मिली। दुर्गंध के कारण जहां लोग सड़क पर चलने मे कतरा रहे थे। वही सूचना पाकर तत्काल नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता नगर पंचायत की टीम के साथ तालाब पर स्वयं पहुंचकर गये।और इस समस्या का त्वरित निदान कराने के लिए नगरपंचायत के कर्मचारियों के साथ बाहर की टीम को बुला कर तालाब में फैली गंदगी को अपनी देखरेख में साफ कराया। तालाब से फैलने वाली दुर्गंध से निजात मिलने पर लोगों ने नवनियुक्त चेयरमैन ओमकार गुप्ता के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि अगर यही समस्या पूर्ववर्ती चेयरमैनो के कार्यकाल में होती तो उसकी कागजी प्रक्रिया ही पूरा करने में 1 महीने का समय लग जाता। लेकिन चेयरमैन ओमकार गुप्ता की सूझबूझ और कार्यकुशलता के चलते लोगों को इस समस्या से शीघ्र ही छुटकारा मिल गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version