जलालपुर अंबेडकर नगर। पीड़िता की तहरीर पर जैतपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर दामोदर पट्टी गांव निवासिनी सोनम पत्नी देवी प्रसाद उपाध्याय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी शादी पांच वर्ष पूर्व देवी प्रसाद उपाध्याय के साथ हुई थी।प्रार्थिनी जिस दिन से विदा होकर अपनी ससुराल गई तब से पति देवी प्रसाद जेठ दुर्गा प्रसाद उपाध्याय जेठानी सीमा कम दहेज को लेकर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे परिवार में मधुर संबंध बनाने का प्रयास किया गया लेकिन दहेज लोभियो ने दहेज की मांग पर अडे रहे और मारपीट तथा गाली गलौज करते रहे साथ ही घर से भगाते भी रहे । इसी बीच एक पुत्र भी पैदा हो गया 25 जुलाई को विपक्षी गणों ने दहेज की मांग को लेकर कमरे में बंद कर बुरी तरह मारा पीटा जिससे मैं घायल हो गई और घर से भगा दिया उन लोगों ने कहा कि एक लाख रुपये तथा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लेकर आना नहीं तो जान से मार देंगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, जेठ तथा जेठानी के खिलाफ दहेज अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।