Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामा, मरीज ने पहले दिखाने को लेकर...

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामा, मरीज ने पहले दिखाने को लेकर किया बवाल

0

पहले दिखाने को लेकर मरीज ने किया चिकित्सक व तीमारदारों से विवाद


अयोध्या। जिला अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट रविवार को उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब इलाज के लिए पहुंचे एक मरीज ने पहले दिखाने और सुविधाओं को लेकर जमकर हंगामा किया। यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चला, जिससे इमरजेंसी में मौजूद अन्य मरीजों का इलाज प्रभावित हो गया।

जानकारी के अनुसार, रविवार दिन में जब इमरजेंसी यूनिट में भीड़ थी, एक मरीज इलाज के लिए पहुंचा। पहले देखने की मांग को लेकर उसने मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. आशीष पाठक से बहस शुरू कर दी। चिकित्सक ने जब उसे प्राथमिकता दी, तो उसने तत्काल ईसीजी, सीटी स्कैन और कार्डियोलॉजिस्ट बुलाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। चिकित्सक के समझाने पर भी वह नहीं माना और हंगामा करता रहा।

 


साेशल मीडिया पर वायरल वीडियो


घटना के दौरान अन्य मरीजों और तीमारदारों ने जब इसका विरोध किया तो वह उनसे भी उलझ गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए चिकित्सक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने मरीज को समझाकर इमरजेंसी से बाहर किया।

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो किसी तीमारदार ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। डॉ. आशीष पाठक ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. विपिन वर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है, हालांकि अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version