अम्बेडकर नगर । टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर हुऐ विवाद में पुलिस ने दो नामजद व लगभग तीन दर्जन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध घर में घुस कर मारपीट, बलवा, छेड़खानी व गाली गलौज के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को पेठिया गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें पुलिस ने दोनो पक्षों के पांच लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया था। मामले में निरंकार तिवारी पुत्र स्व0 मंगला प्रसाद तिवारी निवासी पेठिया ने आरोप लगाया है कि शनिवार को दिन में लगभग 10 बजे वह जनपद न्यायालय मुकदमे की पेशी पर जाने के लिए घर से निकला तभी आधा दर्जन वाहनों से अम्बिका प्रसाद वर्मा पुत्र कमल प्रसाद निवासी पेठिया व राधे वर्मा निवासी पैकोलिया तथा 30,40 व्यक्ति अज्ञात लाठी डंडा फावड़ा लेकर पहुंच कर मेरी जमीन जिसकी वसीयत है और उस पर वह 1996 से काबिज है तथा उसका मुकदमा भी जनपद न्यायालय में विचाराधीन है पर कब्जा करने लगे, मना करने पर भद्दी भद्दी गाली देते हुए घर मे घुस कर मारे पीटे और मौके पर तमाम महिलाओं के साथ अश्लील हरकत किये। पुलिस को मौके से एक स्विफ्ट डिजायर कार मिली है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।