अम्बेडकर नगर। सोमवार को अकबरपुर में डॉक्टर एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन और फार्मा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए आयोजित किया गया था।
मार्च के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। इस अवसर पर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. आलोक पाण्डेय ने शायराना अंदाज में पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा कि भारत की एकता और वीरता का जवाब दुनिया देखेगी।
डॉ. पाण्डेय ने कहा, “हौसले बुलंद हैं, इरादे नेक हैं, जो आंख उठाएगा, उसका अंजाम देखेगा।” इस मौके पर भारी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर और नारे लगाकर अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं।स्वास्थ्य संगठनों ने मांग की कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और शहीदों के परिवारों को पूरी सहायता प्रदान करे। कैंडल मार्च सी एम ओ ऑफिस से पटेल नगर तिराहे पर पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान डॉ प्रमोद यादव, डॉ जी डी वर्मा, डॉ डी पी वर्मा, डॉ वी डी वर्मा, डॉ विजय तिवारी, सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।