Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर आयोजित

विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर आयोजित

0

अयोध्या। विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन रामनगर स्थित ओम शिवालय मंदिर के प्रांगण में किया गया। शिवालय मंदिर के महंत गणेश राय ने खुद रक्तदान करते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और जब किसी अपने का जीवन खतरे में हो तब रक्त की महत्ता समझ में आती है। आज हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने में सहायक होगा। रक्त के अभाव में किसी भी व्यक्ति का जीवन खतरे में न हो इस बात की जिम्मेदारी हम सब पर है। हर स्वस्थ नागरिक स्वयं भी रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
सावन कृपाल रूहानी मिशन के जिला संयोजक ने स्थानीय जिला अस्पताल की ब्लड बैंक टीम की बहुतकनीकी मोबाइल रक्त दान वाहन में ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया। कैंप में युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और कुल 24 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। यह ब्लड डोनेशन कैंप वर्ल्ड थैलेसिमिया डे के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर महंत गणेश राय, अभय सोनकर, अफजल अली, श्याम, पवन साधवानी, गिरीश कोटवानी, श्याम वरयानी, राहुल आहूजा, भरत साधवानी, उमेश साधवानी, दीपक मौर्य, अमर कुमार, कुनाल मलकानी, मोहित आहूजा, वरुण टेकचंदानी, अमित खत्री, राजेश सोनी, शिवांशु यादव, राहुल मेघानी, एकांत मेघानी, दिलीप लखमानी, श्याम लाल, संजय सावलानी एवम गिरीश राजपाल ने रक्तदान किया।
टीम वीआर हेल्पिंग हैंड्स के संयोजक नीरज पंजवानी ने कहा कि वर्तमान में ब्लड को संरक्षित करने के माध्यम है, जिसके कारण इसकी उपलब्धता भी संभव होती है। परंतु रक्त बनाया नहीं जा सकता, यह एक व्यक्ति ही दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति को दे सकता है। इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आपके रक्त की एक यूनिट से तीन मरीजों की जान बच सकती है, तो जरूरतमंद की जान बचाने के लिए रक्तदान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्वस्थ व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त शरीर में फिर से 24 घंटे में बन जाता है। इससे शरीर पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बचती है। रक्तदान एक ऐसा दान है जिसमें दान देने व लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। जो व्यक्ति इस पुणित कार्य में आहुति डालता है वह पुण्य का भागी होता है। इस अवसर पर ग्रीश राजपाल ,अमित खत्री,गोल्डी वासवानी, संतोष मोटवानी एवम जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version