मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील परिसर में किसानों ने पंचायत कर एसडीएम को 11 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। नव भारतीय किसान संगठन अराजनैतिक से जुड़े किसानों ने जिलाध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा की अगुवाई में एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह को किसानों की विभिन्न समस्याओं से जुड़ा मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें प्रमुख रूप से फसलों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने, ग्राम सभा मोहम्मदपुर में तालाब की भूमि पर अवैध खनन, ग्राम सभा रायपट्टी में गाटा संख्या 1539,1540 पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही, नया राशन कार्ड बनाने तथा हदबरारी के वर्षों पुराने लंबित मामलों का निस्तारण समेत 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपा गया। इस अवसर पर किसान नेता सूर्यमणि शुक्ला, वीरेन्द्र कुमार,प्रेमनारायण दुबे,राजेंद्र सिंह चौहान,अशोक तिवारी,चिंतामणि मिश्रा, रज्जन दुबे, अरविंद विश्वकर्मा, कालका प्रसाद, रामचंद्र मौर्य, साधना पाण्डेय, श्रीमती, मुरलीलाल, संतोष कुमार सिंह, रामराज यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।