मंच पर काफी लोगों के चढ जाने की वजह से भाषण के दौरान टूटा मंच
जलालपुर अंबेडकर नगर। भाजपा ने आज तक किए गए वादे को पूरा नहीं किया है। यह बेईमान व षडयंत्रकारियो की पार्टी है, इस पार्टी को झूठ बोलने में महारत हासिल है।
उक्त बातें सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने नगर के रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी वादा किया था उसको पूरा नहीं किया। काला धन लाने को कहा था काला धन नहीं आया, 15 लाख खाते में डालने के लिए कहा था वह भी नहीं आया, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था वह भी नहीं किया, बिजली 24 घंटे देंगे उसको भी नहीं किया। दो करोड़ लोगों को हर वर्ष नौकरी देने का वादा किया था लेकिन उसको भी पूरा नहीं किया गया। जो भी भर्ती निकाली गई उसका पर्चा लीक हो गया। इस पार्टी ने पूजीपतियो का साथ दिया और 16 हज़ार करोड़ रुपये माफ कर दिया। जबकि इतने पैसे मे सबका कर्ज माफ हो जाता। भाजपा स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग का निजीकरण करने जा रही है। देश की जनता ने अब तय कर लिया है कि भाजपा को दिल्ली से हटाकर ही रहेगी। जेब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब हमने सभी वर्ग के लोगों को लैपटॉप दिया और साथ ही किसानों को सिंचाई, नहर का पानी तथा ट्यूबेल का पानी भी फ्री कर दिया।
मंच पर काफी लोगों के चढ जाने की वजह से भाषण के दौरान टूटा मंच
भाषण के दौरान अचानक मंच टूट गया जिससे कई लोग गिरकर चोटिल हो गए, लेकिन शिवपाल सिंह यादव गिरने से बाल बाल बच गये। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मंच का टूटना शुभ का लक्षण होता है।
शिवपाल सिंह यादव ने अपनी भाषण के दौरान कहा की दल बदलुओं को किसी भी कीमत पर हराना है इस दौरान उनके मंच पर मौजूद सभी दल बदलुओ ने अगली-बगली झांकना शुरू कर दिए। साथ ही राम अचल राजभर व त्रिभुवन दत्त का मंच पर न होना चर्चा का विषय बना रहा।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ,प्रत्याशी लाल जी वर्मा,शाहिद मंजूर, पूर्व विधायक सुभाष राय, डॉक्टर राजेश सिंह, अनीसुर्र रहमान, अबुल बशर अंसारी, सिद्धार्थ मिश्रा ,समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।