अयोध्या, 10 नवम्बर। राम नगरी अयोध्या से चित्रकूट के लिए भरत यात्रा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम मणिराम छावनी से रवाना हुईं। यात्रा की अगुवाई उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने की। करीब 300 से अधिक साधु-संतों के साथ लेकर वह निकले।
भरत यात्रा तपोस्थली भरतकुंड श्रंगी ऋषि आश्रम, प्रयागराज सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण करते हुए चित्रकूट पहुंचेगी। यात्रा की जानकारी देते हुए मणिराम दास छावनी के महंत कमलनयन दास ने बताया कि 50 वर्ष से श्री भरत यात्रा का निकली जा रही है। भरत यात्रा का लक्ष्य जन जन के अंदर आपसी प्रेम पैदा करना समाज की बुराई को दूर करना व समरसता स्थापित करना है। इससे सबमें आपस में प्रेम होगा। भाई के साथ प्रेम, माता पिता की आज्ञा का पालन व प्रजा जनों के साथ अच्छे व्यवहार की शिक्षा हमें भगवान के राम के आदर्शो से प्राप्त होती है। भारत यात्रा में दूर-दूर से कई प्रांतों के लोग इस यात्रा में शामिल हुए। बताया गया कि चित्रकूट में जब भरत मिलाप होगा वहां पर 500 लोग वहां पर मौजूद रहेंगे।