Home News राममंदिर में प्रवेश के पहले सिंहद्वार पर हनुमान जी के होंगे दर्शन

राममंदिर में प्रवेश के पहले सिंहद्वार पर हनुमान जी के होंगे दर्शन

0

◆ ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें, सिंहद्वार पर विराजमान हुए हनुमान जी


◆ विहिप प्रवक्ता ने कहा कि राम दुआरे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिनु पैसारे



अयोध्या। राममंदिर में प्रवेश के पहले सिंहद्वार पर हनुमान जी के दर्शन होंगे। राममंदिर ट्रस्ट ने गुरुवार को मंदिर से जुड़ी कई तस्वीरें जारी की है। इन तस्वीरों में सिंहद्वार पर हनुमान जी को विराजमान किया गया है। तस्वीरें जारी करते समय विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने लिखा कि राम दुआरे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिनु पैसारे। यह पंक्तियां हनुमान चालीसा से ली गई है। जिसका अर्थ है कि श्रीरामचंद के द्वार के आप रखवाले है। जिसमें आपकी आज्ञा के बिना किसी को प्रवेश नहीं मिल सकता।



राममंदिर के सिंहद्वार पर गज, सिंह व गरुण देव को स्थापित किया है। मंदिर का भूतल तैयार हो गया है। राममंदिर में पांच मंडप बनाए गये है। जिसमें नृत्य मंडप, रंग मंडप, प्रार्थन व कीर्तन मंडप होंगे। 32 सीढ़ियां चढ़कर श्रद्धालु सिंहद्वार से प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर के चारों तरफ आयताकार परकोटा होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version