मुरादाबाद। पाकिस्तानी सीमा व यूपी के सचिन की प्रेमकहानी के साथ एक और प्रेम कहानी सामने आयी है। यहां बांग्लादेश की जूली की फेसबुक के जरीये मुरादाबाद के अजय से दोस्ती हुई। जिसके बाद जूली अपनी 11 साल की बेटी को लेकर अजय के घर आ गयी। जूली ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लिया। इसके बाद अजय व जूली की शादी हो गयी। जूली ने अजय से अपना वीजा बढ़वाने की बात कहकर उसे बांग्लादेश ले गयी। अब बांग्लादेश से अजय की लहूलुहान तस्वीर सामने आयी है। जिसको लेकर अजय की मां सुनीता ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है।
