अंबेडकर नगर। शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बी.एन.के.बी. महाविद्यालय के बीएड विभाग के तत्वाधान में एन.सी.टी. के कार्यक्रमों की श्रृंखला में फरवरी माह के निर्धारित कार्यक्रमों से “योग कार्यशाला और स्वस्थ भोजन कार्यशाला” का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड विभाग के डॉ अनिल सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न तरह के योगासनों और व्यायामों से परिचित कराया। उनके साथ सभी छात्र छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किया गया। डॉक्टर अनिल सिंह द्वारा योग के महत्व को बताते हुए कहा गया कि हम लोग योग को अपना कर अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं। इसके पश्चात स्वस्थ भोजन के महत्व पर बोलते हुए श्री आलोक तिवारी ने बताया कि किस प्रकार से हम लोग जाने अनजाने में अस्वस्थ भोजन का प्रयोग करते हैं स्वस्थ भोजन के प्रयोग द्वारा हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर श्वेता रस्तोगी द्वारा की गई। कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव तथा श्री सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण, एन. सी. सी. के कैडेट, एन. एस. एस. के स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।