अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के छूटे हुए ऐसे लाभार्थी परिवार जिसमें से किसी भी सदस्य का कार्ड नहीं बना है। ऐसी समस्त लाभार्थी के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष आयुष्मान भारत पखवाड़ा पांच अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलाने के आदेश दिए गए हैं, जिसमें समस्त छूटे हुए लाभार्थी परिवारों के शत-प्रतिशत कार्ड बनाने के आदेश दिए गए हैं।इन लोगों का आरोग्य कार्ड हर ग्राम पंचायत की पंचायत भवन पर पंचायत सहायक द्वारा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान मित्र के द्वारा बनाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिनके सहयोग हेतु संबंधित ग्राम के सफाई कर्मचारी ,लेखपाल, कोटेदार ,आशा, आंगनवाड़ी एवं अन्य फील्ड वर्कर लाभार्थियों को पंचायत भवन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाने के लिए सहयोग करेंगे।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा,जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ,समस्त अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , समस्त एडीओ पंचायत एवं डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंन्टेशन यूनिट (डी आई यू ) आयुष्मान भारत योजना की टीम से डॉ मुकुल त्रिपाठी,तरुण श्रीवास्तव व विजय वर्मा मौके पर उपस्थित रहे।