Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एनडीएस एकाडमी में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह

एनडीएस एकाडमी में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह

0

आलापुर अंबेडकरनगर। चाहोड़ा शाहपुर में स्थित एनडीएस एकडमी में समारोह पूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि डॉ वीरेंद्र मौर्य एवं डॉ धर्मेंद्र यादव और विशिष्ट अतिथि मनीष श्रीवास्तव अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ रहें। मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।। कार्यक्रम की अध्यक्षता मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश श्रीवास्तव ने किया तो वहीं संचालन कुसुम लता ने किया।। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।।

मुख्यातिथि डॉ वीरेंद्र मौर्य ने संबोधन के माध्यम से कहा की सभी छात्र छात्राएं  मेहनत करें और भविष्य में आगे बढ़े क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा आधार जिससे आप अपना अपने माता पिता के साथ साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकते हैं ,आप सभी लोग ख़ूब बुलंदियों को छुएं। वहीं डॉ धर्मेंद्र यादव ने भी संबोधन के माध्यम से सभी बच्चों के अभिभावकों से भी अनुरोध किया की आप सभी लोग निरंतर बच्चों को विशेष रूप से ध्यान दें जिससे बच्चे को आगे बढ़ने में किसी प्रकार की समस्या न होने पाए, उन्होंने कहा कि आप लोग एक दिनचर्या के अनुसार अच्छी तरह पढ़ाई लिखाई करें एवं आगे बढ़े क्योंकि आधुनिक युग में कंपटीशन का जमाना है इसलिए आप लोग मेहनत करें और खुद पर निर्भर रहें। विद्यालय के संरक्षक  नर्सिंग दयाल श्रीवास्तव ने सभी  आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत मेधावी छात्र छात्राओं को अंक पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मनोज श्रीवास्तव, राम सिंह यादव, शशि देवी, चंद्र प्रताप, भानु प्रताप ,चंदना पांडे, पूनम वर्मा, काजल वर्मा ,साक्षी तिवारी, साक्षी नांग एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों में प्रधान सभापति मौर्य, भवानी सोनी, महंगूराम ,जयराम यादव, सुरेंद्र यादव, रामानंद मौर्य, मास्टर गिरजेश चंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश वर्मा ,पंकज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव ,निरंकार लाल, सचिन श्रीवास्तव ,अखिलेश यादव एवं तमाम अभिभावक गण मौके पर मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version