◆ प्रधानमंत्री द्वारा नियत तिथि को होगा अयोध्या की विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण
अयोध्या । शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप एक नये भारत की नयी अयोध्या बन रही है। अयोध्या में जो पहले एयरस्ट्रिप थी। उसमें मात्र 178 एकड़ जमीन उपलब्ध थी। इस 178 एकड़ जमीन में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट नही बन सकता था। प्रधानमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा। भारत सरकार ने उस पर अपनी सहमति दी। 821 एकड़ भूमि राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराने के बाद एयरपोर्ट अर्थारिटी आफ इंडिया के द्वारा नये एयरपोर्ट के निर्माण की कार्यवाही युद्वस्तर पर चल रही है।
उन्होनें कहा कि अभी यहां जो प्राजंटेशन हुआ है। उसके अनुसार 15 दिसम्बर 2023 तक यह नया एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार होगा। जो भी तिथि प्रधानमंत्री द्वारा दी जायेगी। उसी के अनुरूप न केवल एयरपोर्ट बल्कि अयोध्या के विकास कार्यो और नई अयोध्या जो प्रभु राम के अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होने के पूर्व सज करके एक नयी अयोध्या के रूप में देश व दुनिया के सामने होगी। उसके भव्य लोकार्पण के साथ हम लोग जुड़ेंगे।
एयरपोर्ट अर्थारिटी आफ इंडिया ने इस कार्य को समयबद्व तरीके से आगे बढ़ाकर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के लोकार्पण के पूर्व अयोध्या को वायु सेवा से जोड़ने के जिस लक्ष्य को लेकर वह चले थे। वह तिथि अब नजदीक आ चुकी है। अयोध्यावासियों को कई प्रकार की सौगाते मिलने वाली है । जिसमें एयरपोर्ट के साथ ही यहां के अन्य जो अच्छा इन्फ्रास्टेक्चर जो अयोध्या की दृष्टि से आवश्यक है। वह अयोध्यावासियों के पास यहां पर उपलब्ध होगा।
अयोध्या की माटी के साथ मेरी आजी अम्मा का रहा भावनात्मक लगाव – ज्योतिरादित्य
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में इस माटी को माथे पर लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे लिए आज एक भावनात्मक क्षण भी है क्योंकि इस अयोध्या की माटी के साथ मेरी आजी अम्मा का बहुत भावनात्मक लगाव सम्पूर्ण जीवन में सदैव रहा है। इस एयरपोर्ट में जो प्रधानमंत्री की सोच व विचारधारा है कि भारत के हर शहर को जब हवाई अड्डे में कोई भी व्यक्ति देशी व विदेशी प्रवेश कर।ें उसे उस शहर की सांस्कृतिक क्षमता का आभास होना चाहिए। इसलिए अयोध्या का हवाई अड्डा भी सामान्य हवाई अड्डा नही बन रहा अयोध्या के हवाई अड्डे में अयोध्या की सांस्कृतिक क्षमता के कण-कण इस हवाई अड्डे में परिलक्षित करने की हमारी कोशिश रही है। हमारा लक्ष्य है कि इस महीने में अयोध्या हवाई अड्डा पूरी तरह से तैयार हो जाए और अगले डेढ़ माह में देश में करीब आठ एयरपोर्ट हम लोग तैयार कर रहे हैं।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या के विभिन्न विकास कार्यो एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट में भूमि अधिग्रहण सम्बंधित सभी प्रक्रियाओं के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी दी।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, नगर आयुक्त विशाल सिंह, भारत सरकार के केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय के अधिकारीगण, स्थानीय एयरपोर्ट के अधिकारीगण, राज्य सरकार के अनेक अधिकारीगण, सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायकगण रामचन्द्र यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव आदि जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इसके पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वी0के0 सिंह ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी किया। इस अवसर पर महंत बलराम दास के अलावा अन्य हनुमानगढ़ी के संत महंत उपस्थित रहे। इसके बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के समय चम्पत राय , विमलेन्द्र मोहन मिश्र, अनिल मिश्रा, गोपाल जी एवं मंदिर निर्माण एजेंसी के अभियन्तागण भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री द्वारा सरयू होटल नयाघाट पर 42 वें रामायण मेले के पोस्टर को भी जारी किया गया ।