अयोध्या। अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सीटू, बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन, उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय प्रेस क्लब में वर्तमान में मजदूर वर्ग के समक्ष चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता बीएसएनएल के राष्ट्रीय नेता तिलक राज तिवारी व खेत मजदूर नेता माताबदल ने तथा संचालन शेर बहादुर शेर की गोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए सीटू महासचिव कामरेड प्रेम नाथ राय ने बताया कि देश का मजदूर वर्ग आज सबसे संकट के दौर से गुजर रहा है। मौजूदा सरकार मजदूर अधिकारों पर लगातार हमले कर रही है। श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूरों को निहत्था बनाया जा रहा है। बीएसएनएल के प्रमंडल सचिव कामरेड के आर यादव ने वर्तमान हालात पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सभी मजदूरों को एकजुट हुए बिना अधिकारों को सुरक्षित नहीं रखा जा सकता गोष्ठी में कामरेड विनोद सिंह भाकियू नेता कमला प्रसाद बागी मायाराम वर्मा मोहम्मद इशहाक सीताराम वर्मा पूनम सिंह प्रमिला सिंह आदि लोग शामिल रहे।