◆ सपा नेता ने विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी किया प्रदान
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के करमडांडा खेल मैदान में क्रिकेट लीग केपीएल सीजन 3 के फाइनल मुकाबले में एपीएस क्रिकेट क्लब खिहारन की टीम ने बालाजी सरकार इलेवन शेखनपुर को 5 विकेट से हराकर चैंपियन बनी। फाइनल मैच का शुभारंभ करने पहुंचे क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फाइनल मैच का टॉस उछाला। बालाजी सरकार इलेवन के कैप्टन अभिमन्यु पाठक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाया। बल्लेबाजी में गोलू इलाहाबादी ने 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 51 रन तथा सुमित बाबा ने महत्वपूर्ण 26 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में एपीएस क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल रहे इंडियन टेनिस क्रिकेट टीम के कप्तान अंकुर सिंह ने सधी गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में 19 रन देते हुए महत्वपूर्ण 3 विकेट झटके और बालाजी सरकार इलेवन को बड़ा लक्ष्य बनाने से रोक दिया।दूसरी पारी में टीम के कोच नौशाद खान की दिशा निर्देश में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एपीएस क्रिकेट क्लब की टीम ने अमन राजा इलाहाबादी के ताबड़तोड़ 21 गेंद में 61 रन तथा रंजीत यादव भदोही के 16 गेंद में 40 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर बड़े आसानी से 9.2 में ही 135 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61रन बनाने के कारण अमन राजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता नवीन खान द्वारा प्रदान किया गया।
