अंबेडकर नगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन एक से तीन दिसम्बर तक विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल मिर्जापुर में किया गया जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों से 101टीमों ने द्वितीय चरण में प्रतिभाग किया। जिले से जिला समन्वयक निरंजन लाल व सहसमन्वयक रविप्रकाश चौधरी नेतृत्व में तक्षशिला एकेडमी से शिवानी वर्मा व अनन्त त्रिपाठी तथा अराध्या चौरासिया व अपूर्वा शुक्ला और डीएवी एकेडमी टाण्डा से दिव्यांगना, प्रतिष्ठा पटेल और प्रशस्ति पटेल, प्रांजलि सहित कुल चार टीमों ने शिक्षक रजनीश पाण्डेय व ऊषा मण्डल के साथ प्रतिभाग किया। समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि सर्वोदय इण्टर कालेज के शिक्षक श्याम मोहन पटेल की सुपुत्री प्रशस्ति पटेल व प्रांजलि ने ग्राम जोतअवस्थी में मिट्टी में केचुओं के घटते घनत्व की समस्या और समाधान विषय पर अपने लघु शोधपत्र को मार्गदर्शक शिक्षक सत्य प्रकाश आर्य के निर्देशन में तैयार किया था जो राष्ट्रीय स्तर चयनित 21टीमों में शामिल हैं। बाल वैज्ञानिकों के इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाण्डेय शिक्षिका छाया देवी, विवेक जायसवाल, नीरज यादव, प्रवीण गुप्त आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।