Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह तथा जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम कारगिल विजय दिवस के अवसर सरजमीं मादरे वतन के लिए अपनी जानो का नजराना पेश करने वाले शहीद सैनिकों को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। उन्होंने उनकी गौरव गाथा को याद किया गया जिसमें शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडे, ग्रेनेडियर सूबेदार मेजर आ0कै0 योगेन्द्र यादव, शहीद सैनिक विक्रमादित्य सिंह तथा कारगिल युद्ध में अदम्य साहस का प्रदर्शन कर अंबेडकर नगर जनपद का नाम रोशन करने वाले नायक सूबेदार इंद्रजीत सिंह को सम्मान प्रकट करते हुए उनकी देशभक्ति को सराहा गया।विजय दिवस के इस अवसर पर शहीदों के नाम पर चौक चौराहों का नामकरण किया गया है, जिसमें शहीद सिपाही धनुषधारी वीरचक्र गोहन्ना चौराहा का नामकरण शहीद की भतीजी द्वारा किया गया। शहीद हवलदार देवी प्रकाश सिंह वीरचक्र टाडा बाईपास तिराहा का नाम करण शहीद की पत्नी द्वारा किया गया। 9 शहीद द्वार के निर्माण के लिए छःलाख.13 लाख रूपये का प्रस्ताव सैनिक कल्याण निदेशालय के माध्यम से उ प्र शासन लखनऊ को भेजा गया है।
जिलाधिकारी द्वारा श्रीमती फुलपती पत्नी शहीद हवलदार देवी प्रकाश सिंह को 85 हज़ार आठ सौ रुपये की अनुदान राशि (जो की वीरचक्र बिजेताओं को दी जाती) प्रदान किया गया।
इसके उपरांत पूर्व सैनिकों/शहीदों के आश्रितों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनकी सभी समस्याओं का निस्तारण ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बीके शुक्ला, पूर्व सैनिक, शहीदों के आश्रित, पेंशनर तथा सैनिक कल्याण के कार्मिक मौके पर उपस्थित रहे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version