जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कोविड-19 से निपटने के लिए व्यवस्था व सुविधाओं के बाबत डिप्टी सीएमओ डा०हसीन अहमद व उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल द्वारा पड़ताल की गई। इस दौरान अधिकारियों ने कोविड वार्ड में रखे बेड, ऑक्सीजन मशीन की जाँच करते हुए संबंधित कर्मचारियों को रखरखाव तथा संचालन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इससे पूर्व ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर क्रियाशीलता और संचालन के बारे में आवश्यक जानकारी ली। उक्त मौके पर अग्निशमन यंत्रों के निष्क्रिय मिलने पर एतराज जताते हुए तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत को व्हाट्सएप संबंधित संसाधनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में 28 आर टी, 115 निगरानी समिति, 330 सीएलपीएम ऑक्सीजन प्लांट, 30 प्लस ऑक्सीजन कोविड-19 के लिए आर टी पी सी आर डेस्ट तथा एक हजार कोविड किट की व्यवस्था किया गया है।इस मौके पर अधीक्षक डा०भास्कर,डा०मनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।