जलालपुर अंबेडकर नगर। शुक्रवार को देर शाम जलालपुर मित्तूपुर मार्ग पर उसरहा गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार सवार लोगों ने बाइक सवार दो युवक को मारपीट कर बाइक तोड़ने व हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मामा की तहरीर पर तीन नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ प्राण घातक हमला समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।युवक के मामा जगदंबा प्रसाद दुबे निवासी अरगूपुर थाना शाहगंज जिला जौनपुर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि भांजा विजय कुमार दुबे निवासी मित्तूपुर अमर पट्टी थाना पवई आजमगढ़ व अर्पित यादव निवासी मिर्जापुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ जलालपुर जूस लेने के लिए गए थे वापस लौटते समय उसे उसरहा गांव के पास एक निजी विद्यालय के सामने विपक्षी राज सिंह निवासी बलईपुर जिला आजमगढ़ अपने साथी आलोक पांडे ,ऋषभ पांडे निवासी बरामदपुर थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर सहित अन्य पांच व्यक्ति द्वारा बाइक से घर आ रहे भांजे विजय और अर्पित यादव को रोक कर गाली गलौज देते हुए मारापीटा और असलहा से फायरिंग भी किया तथा जान से मारने की धमकी दी थी।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नामजद राज सिंह, आलोक पांडे व ऋषभ पांडे सहित अन्य अज्ञात पांच लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया । इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।