-
उन्होंने कहा हर किसी के भाग में नहीं होता अयोध्या आना
-
बताया वसुधैव कुटुंबकम है हिंदू धर्म की विशेषता
अयोध्या। मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह का मानना है कि अयोध्या आकर प्रभु राम का दर्शन करना सौभाग्य का विषय है यहां पर आना हर किसी के भाग्य में नहीं होता। अपने परिवार के साथ अयोध्या आये मारीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद उन्होंने हिंदू धर्म की विशेषताएं बताई। राम नगरी में मॉरीशस के राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं । यातायात को लेकर रूट डायवर्जन भी किया गया।
