Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दर्शन पूजन के बाद मॉरीशस के राष्ट्रपति ने कहा अयोध्या आना सौभाग्य...

दर्शन पूजन के बाद मॉरीशस के राष्ट्रपति ने कहा अयोध्या आना सौभाग्य का विषय

0
  • उन्होंने कहा हर किसी के भाग में नहीं होता अयोध्या आना

  • बताया वसुधैव कुटुंबकम है हिंदू धर्म की विशेषता

अयोध्या। मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह का मानना है कि अयोध्या आकर प्रभु राम का दर्शन करना सौभाग्य का विषय है यहां पर आना हर किसी के भाग्य में नहीं होता। अपने परिवार के साथ अयोध्या आये मारीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद उन्होंने हिंदू धर्म की विशेषताएं बताई। राम नगरी में मॉरीशस के राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं । यातायात को लेकर रूट डायवर्जन भी किया गया।

हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद मारीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि यह तो हमारा सौभाग्य हुआ कि प्रभु राम हमको यहां पर बुलाए और हमने दर्शन किया। यहां पर आना सभी के भाग्य में नहीं है । हम सोचते हैं कि भगवान ने ही हमें संदेश दिया यहां आने के लिये। कहते हैं वसुधैव कुटुंबकम । यह सब सृष्टि एक ही परिवार का है। यही हिंदू धर्म की विशेषता है ।जो बनारस में कार्यक्रम हो रहा है आने वाली पीढ़ियों के लिए रहेगा। इसके लिए हम तहे दिल से धन्यवाद दे रहे हैं। मॉरीशस में भी सनातन धर्म को विशेष मान्यता हम लोग देते हैं।जैसे शिवरात्रि होली रामनवमी, दुर्गा पूजा, दशहरा बराबर मनाते हैं। भारत में कई जगह पूजा तथा तीर्थ स्थलों का दर्शन हम करना चाहेंगे । देखेंगे कब बुलावा आता है। दूसरी जगह पर जाएंगे जैसे यहां आए हैं। प्रयागराज गए थे, वाराणसी गए थे और साउथ में भी गए थे। मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर भी गए थे। जैसे जहां से बुलावा आएगा पहुंच जाएंगे हम वहां पर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version