अंबेडकर नगर । अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कन्नौजिया द्वारा साधन सहकारी धान क्रय समिति बसखारी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद, क्रय केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे। कल तक कुल 14 किसानों से 503.20 क्विटल धान की खरीद की जा चुकी है। वहीं शनिवार को 18 कुंटल धान की तौल हो चुकी। मौके पर जीतेंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी कोडरा की तौल की जा रही थी। एक ट्राली परिसर में खड़ी पाई गई। कृषक द्वारा धान खरीद से संतुष्टि जताई गई। मौके पर 700 बोरे उपलब्ध पाए गए तथा दोनों कांटे तथा नमी मापक यंत्र क्रियाशील पाई गई। संपर्क रजिस्टर में 106 कृषकों का नाम दर्ज किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कृषकों का धान क्रय करने में कोई लापरवाही न बरती जाए ।जिनका धान क्रय कर लिया जाए उनका भुगतान 48 घंटे में सुनिश्चित किया जाए एवं नियमित रूप से धान को मिल पर भेजा जाए। किसान मित्र ऐप के माध्यम से कृषक के बैंक अकाउंट के आधार सीडिंग की जांच अवश्य कर ली जाए एवं यदि आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई पर मैप नहीं है तो कृषक को अवगत कराते हुए आधार सीडिंग सुनिश्चित की जाए। छोटे किसानों को धान क्रय में प्राथमिकता दी जाए। अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया द्वारा सहकारी संघ लिमिटेड बसखारी द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मौके पर नीलम गुप्ता, क्रय केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे। कुल 14 किसानों से 547 क्विटल धान की खरीद की जा चुकी है। आज हीरालाल वर्मा निवासी बसखारी की धान तौल की जा रही थी। मौके पर 2000 बोरे उपलब्ध पाए गए तथा कांटे तथा नमी मापक यंत्र क्रियाशील पाई गई। उपस्थित किसानों से वार्ता की गई। धान क्रय से संतुष्टि जताई गई। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जिन कृषकों से धान क्रय किया जा चुका है उनका 48 घंटे में भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा यूपी किसान मित्र एप से कृषक के बैंक एकाउंट के आधार सीडिंग की जांच अवश्य कर लें एवं यदि आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई मैप नहीं है तो कृषक को अवगत कराकर बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें।