जलालपुर अम्बेडकर नगर। घर जा रहे बाइक सवार युवक को मिट्टी लदी ट्रैक्टर टाली ने कुचल दिया जिस से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना शनिवार रात दस बजे अचल नगर चौराहे पर घटित हुई। जैतपुर थाना क्षेत्र के मढवरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय चन्द्रकेश गौड़ पुत्र स्व० पांचू गौड़ अपनी बाइक से अचल नगर चौराहा से घर जा रहा था। इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे बुरी कुचल दिया और घसीटते हुए दूर तक लेती चली गयी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके से छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उधर युवक की मौत की खबर से उस के घर मे कोहराम मच गया। युवक के चार भाई है । मृतक एक बेटे का पिता था। पत्नी दुबारा मां बनने वाली है इस बीच असमय पति की मौत से उस का रोते रोते बुरा हाल है।