◆ दिसम्बर 2023 तक रामपथ का निर्माण पूरा होने का टारगेट
◆ रामपथ बनने में पेड़, डक्ट व सीवेज का निर्माण कर रहा है बाधा
अयोध्या। रामपथ पर कुल 28 बसवे बनेंगे। यह 20 मीटर रोड के पीछे होंगे। जिसमें 14 बाये तथा 14 दाये साईड होंगे। इसके साथ में टायलेट व ई बस के संचालन हेतु चार्जिग प्वाइंट होंगे। रामपथ पर विद्युत, गैस तथा सीवर लाईन अण्डर ग्राउन्ड होगी। इसके साथ पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ की व्यवस्था होगी।
उक्त जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि कई जगह बसे वे के लिए प्लेस सेलेक्ट कर लिये गये है। प्रयास है कि जहां सरकारी खाली जमीन पड़ी है इसका उपयोग बसवे के लिए किया जाय। परन्तु जहां नहीं मिल रही है वहां निजी जमीन के लिए अनुरोध किया जा रहा है। फुटपाथ बनने से पब्लिक व वाहनांं के मूवमेंट अलग अलग होने से ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी। अभी कई जगह टायलेट न होने से लोगो को काफी दिक्कतें होती है। इस पथ इसके निर्माण से लोगो को सहुलते होगी।
उन्होने बताया कि रामपथ निर्माण में तीन तरह की बाधाएं आ रही है। सबसे पहली बाधा है जो बीच में पेड़ है। इसके साथ डक्ट व सीवेज का निर्माण है। डाक्ट बनाना व उसको ढकने के बाद सीवेज का नाला बनना दोनो काम साथ साथ चलेंगे। 300 मीटर कार्यदायी संस्था को खोदना भी है और इसके साथ में आयरन व अन्य वर्क करना है। 14 लोकेशन पर काम शुरु हो गये है। इसके लिए एडीएम सिटी व एसपी सिटी की कमेटी बनी है। जब तक प्रति दिन का टारगेट पूरा नहीं होगा हम कार्यदायी संस्था को चेतावनी जारी करते रहेंगे। कार्यदायी संस्था को कहा गया है कि दिसम्बर 2023 तक कार्य पूरा हो जाय। उसी के आधार पर तैयारी चल रही है।