जलालपुर,अम्बेडकरनगर। अधिक दहेज की लालच मे ससुराली जनों द्वारा प्रताड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही किए जानें की मांग की, जिस पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है। स्थानीय कोतवाली के रन्नू खा के पूरा निवासिनी नुजहत फातमा ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसका विवाह नौ साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज से दोनों परिवारों की सहमति से तौहीद खान पुत्र अब्दुल वहीद खान निवासी नसीराबाद थाना हसवर के साथ हुआ था। पीड़िता जब विदा होकर अपनी ससुराल आई तभी से पति,सास जाहिदा खातून, ननद रोशनी आदि ससुराली जन दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। पांच लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग के चलते आए दिन पति समेत ससुरालीजन मारपीट किया करते थे। इसी बीच पति लखनऊ रहने लगे उनका संबंध किसी अन्य महिला से हो गया जब फोन पर बात करते पकडे गये तो लात घुसा और डंडे से उसकी पिटाई की गई। बीती 16 फरवरी को पति और सास ने घर से निकाल दिया। मायके में रह रही पीड़िता ने पति के विदेश जाने की बात बताते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने तौहीद खान,जाहिदा खातून और रोशनी के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।