अम्बेडकर नगर। खेत से मलवा हटाने को लेकर हुए विवाद में विद्यालय की प्रबंधक व दो अन्य के विरुद्ध संगेय धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर बसखारी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना बीते 20 अगस्त की बताई जा रही है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में नीतू पत्नी जयप्रकाश ने आरोप लगाया कि प्रकाश इंटर कॉलेज की दीवाल बारिश के कारण गिर गई थी।जिसका मलवा मेरे खेत में पड़ा होने पर और मालवा गिराकर खेत को कब्जा करने की नियत को भांपते हुए जब विद्यालय प्रबंधिका गायत्री देवी पत्नी शिव प्रकाश मौर्य से मलवा हटाने की शिकायत करने पहुंची। तो गायत्री देवी पत्नी शिव प्रकाश गाली गलौज देते हुए अपने परिवार के सदस्य सत्यप्रकाश पुत्र राम निहाल, भागीरथ पुत्र राम भरत निवासी गण मरौचा को पीड़ित को जान से करने के लिए ललकारने लगी। गायत्री देवी की ललकार पर दोनों ने पीड़ित को दौड़ा लिया।पीड़ित ने किसी तरीके से घर में घुसकर अपनी जान बचाई। उक्त आरोप लगाते हुए नीतू देवी के द्वारा बसखारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने खेत से मलवा हटाने व आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। जिस पर बसखारी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता धारा 131,352, 351 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।