अयोध्या। शंकरगढ़ बाजार स्थित प्रज्ञा हॉस्पिटल के बगल प्रतीक प्लाई एंड हार्डवेयर सेंटर का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मंडी परिषद पूर्व जेई बाबूलाल यादव ने फीता काटकर इसकी शुरुआत किया। प्लाइ व हार्डवेयर सेंटर के प्रोपराइटर प्रतीक कुमार यादव व दुर्गेश कुमार यादव ने बताया कि हमारे यहां हार्डवेयर की सारी चीज मौजूद है। जिसमें बेलन सिटकनी, कब्ज़ा ,हैंडल, प्लाई, कील, पेच, दरवाजों के लॉक हार्डवेयर शामिल हैं। हमारे यहां रेडीमेड मॉड्यूलर दरवाजे भी मिलते हैं और लगाए भी जाते हैं। मौके पर वीरेंद्र शर्मा, पवन सिंह, विनय यादव, बबलू यादव, विनीत यादव, अशोक यादव मौजूद रहे।