अयोध्या। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम द्वारा क्षय रोग पर गोष्ठी का आयोजन अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में आयोजित किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र मिश्र ने की।
गोष्ठी में विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाहकार डॉ. अंजली राजीव ने उपस्थित विद्यार्थियों व शोधकार्ताओं को क्षय रोग की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। उन्होंने बताया की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पूरे विश्व से क्षय रोग के उन्मूलन का लक्ष्य 2030 में रखा है। परंतु भारत के प्रधानमंत्री जी ने भारत वर्ष से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य 2025 में निर्धारित किया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जन भागीदारी बहुत ही आवश्यक है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप शुक्ला ने बताया कि क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम अयोध्या में संभावित क्षय रोग की सुविधा हेतु 32 सीएचसी व पीएचसी पर माइक्रोस्कोपी द्वारा बलगम जांच की सुविधा है। चिन्हित क्षय रोगी निःशुल्क इलाज के साथ ही साथ भारत सरकार के निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रुपया प्रति माह की दर से डीबीटी के माध्यम से सीधे रोगी के खाते में भेजा जाता है।
गोष्ठी में उपस्थित डॉ. दीप शिखा, दिलीप पांडे, डॉ. सुरेंद्र मिस्र ने उपस्थित लोगो से इस अभियान में एक सिपाही के रूप में जुड़कर भारत को टीबी मुक्त बनाने की अपील की।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी डीपी सिंह, उमेश शुक्ला, प्रेम कुमार, रमनीश मिश्र, रत्नेश राठौर ,अफरोज अहमद, नेहा सिंह, राम अनुज, दिलीप पांडे आदि उपस्थित रहे।