अयोध्या। दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थी ने श्री राम लला का दर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में यात्रा का आयोजन किया गया था। दर्शनार्थियों का नेतृत्व कर रहे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव सचिन बैसला ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 551 विद्यार्थी इस यात्रा में सम्मिलित हैं जिसमें से 106 छात्राएं हैं।
यात्रा सोमवार को लखनऊ पहुंची थी जहां विद्यार्थियों का एक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ था। अयोध्या पहुंचे दर्शनार्थियों में उत्साह का वातावरण था। राम मंदिर का दर्शन कर बाहर निकले विद्यार्थी दर्शनार्थियों ने जय श्री राम का उद्घोष किया और इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया। डीयू छात्रसंघ के संयुक्त सचिव सचिन ने कहा कि यह यात्रा मेरे जीवन की पहली अयोध्या यात्रा है और इस यात्रा में अपने विश्वविद्यालय के 551 विद्यार्थियों के साथ आना यह मेरे जीवन में सौभाग्य का अवसर है। विद्यार्थी परिषद के कारण ही यह यात्रा सफल हो पाई है।
विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद देश भर के विद्यार्थियों में राम मंदिर दर्शन का उत्साह है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने संयुक्त रूप से योजना बनाई की विद्यार्थियों को उनके आध्यात्मिक और आस्था के केंद्रों से जोड़ा जाए जिसके रूप में यह यात्रा अयोध्या श्री राम मंदिर की पूर्ण हुई है।
राम मंदिर दर्शन के बाद अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने दर्शनार्थियों का रामनामी पहनाकर अभिनंदन किया। यात्रा दल में शामिल डीयू की छात्रा पूर्वी ने बताया कि छात्राओं में भी इस पूरे यात्रा को लेकर अयोध्या देखने व श्री राम मंदिर दर्शन की उत्सुकता थी।
दर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के संयुक्त सचिन बैसला,पूर्वी, कमलदीप, आकाश तोमर, बादल डेडा, पूर्व विभाग संगठन मंत्री बबलू तिवारी, दिवाकर, रवीना पुरी, आयुषी सहित 551 विद्यार्थी सम्मिलित रहे। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अंकित भारतीय, महानगर संगठन मंत्री राजवर्धन, स्कूली विद्यार्थी कार्य प्रांत संयोजक राणा आशुतोष,विभाग कार्यालय मंत्री दुर्गेश,साकेत महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह,अंकुश आज़ाद उपस्थित रहे।