अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के मरथुआ सरैया गांव के खेत में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगने से लगभग 30 बीघा गेंहू की तैयार फसल जलकर राख हो गया।
सोमवार दोपहर मरथुआ सरैया ग्राम सभा मे गेंहू के खेत मे आग लग गई। खेत में अग्नि देवता का तांडव देख किसान हतप्रभ हो गए और हल्ला गुहार कर शेष फसलों को जलने से बचाने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन तब तक आग ने कई बीघा गेहूं को अपने आगोश में ले लिया । ग्रामीणों द्वारा फायर स्टेशन में आग बुझाने के लिए फोन किया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुँचती तब तक ग्रामीण आग पर काबू कर चुके थे। किसान रामसूरत, राम तीरथ ,सुदामा देवी ,नौशाद आलम ,रामसेवक, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, राम सुरेश, मुनीराम, रक्षा राम, गिरीश, नूर आलम , सती राम, जमुना तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, करिया, बबलू,सहित अन्य किसानों की फसल जलकर राख हो गई।
मौके पर ग्राम सभा मरथुआ सरैया के प्रधान अजय पटेल ने क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाकर आकलन कर यथासंभव मदद कराने का किसानों को भरोसा दिलाया। लेखपाल ने घटना स्थल पर पहुँचकर आग की घटना से हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए विधिक कार्यवाही के लिए भेजने की बात भी कही ।