जलालपुर, अंबेडकर नगर । जनपद स्तरीय 24वी स्काउट और गाइड रैली का आयोजन जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव में किया गया। स्काउट गाइड रैली का उद्घाटन उप संभागीय परिवहन अधिकारी बीडी मिश्र द्वारा किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि तथा रैली संयोजक डॉ तारा वर्मा समेत अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार गिरि विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार वर्मा समेत अतिथियों ने मौजूद लोगों को संबोधित किया। बीडी मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से जीवन में अनुशासन का पाठ पढ़ रहे बच्चे अपने आगामी जीवन में निश्चय ही अनुशासित और सफल रहेंगे क्योंकि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने मौजूद स्काउट छात्र-छात्राओं से अपील की कि देश के नवनिर्माण की सहभागिता में अपना योगदान दें। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार गिरि ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र जीवन शैली अनुशासन का पाठ पढ़ कर हम अपने आगे के जीवन में और अधिक उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। बगैर अनुशासन के जीवन मे कुछ नही हो सकता। प्रकृति की हर वस्तु अनुशासन से बंधी हुई है।
इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव प्रधानाचार्य अवनींद्र वर्मा, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड अयोध्या मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।