अंबेडकर नगर। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत जिले में निवेश कुम्भ का आयोजन राजकीय मेडिकल कालेज, के ऑडीटोरियम हाल में किया गया,जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। दीप प्रज्जवलन करते हुए पॉलिसी कम्पेंडियम का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। जनपद स्तरीय निवेश कुंभ में प्रतिभागियों को निवेश मित्र एवं निवेश सारथी पोर्टल के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इसके उपरांत उ०प्र० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 जो लखनऊ में आयोजित किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा प्रधानमंत्री का अभिभाषण एवं मुख्यमंत्री का आशीर्वचन का सजीव प्रसारण किया गया। निवेश कुम्भ के बारे में श्याम सुन्दर वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष, सैमुअल पॉल एन०, जिलाधिकारी, एवं अनुराज जैन, मुख्य विकास अधिकारी, डा मिथलेश त्रिपाठी जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभिभाषण के माध्यम से अम्बेडकरनगर निवेश कुम्भ के बारे बताया गया। अजय कुमार शर्मा, सहायक प्रबन्धक उद्योग, द्वारा निवेश मित्र तथा निवेश सारथी पोर्टल का प्रस्तुतिकरण तथा एम०ओ०यू० के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा किया गया ।एम0ओ0यू0 हस्तांतरण का कार्य विभाग एवं उद्यमियों के मध्य किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में अवगत कराया गया कि 176 उद्यमियों द्वारा अम्बेडकरनगर इन्वेस्टर्स समिट में 1564 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर टेक्सटाइल्स एवं हैण्डलूम क्षेत्र में कुल 86 निवेशकों के द्वारा कुल 665 करोड़ निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, द्वितीय स्थान पर ऊर्जा क्षेत्र में कुल तीन निवेशकों के द्वारा 387 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । तथा तृतीय स्थान पर तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में कुल 15 निवेशकों के द्वारा कुल 98 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । दुग्ध विकास क्षेत्र में कुल एक निवेशक द्वारा 50 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, खादद्य क्षेत्र में कुल तीन निवेशकों के द्वारा सात करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, वानिकी क्षेत्र में कुल तीन निवेशकों के द्वारा 11.50 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक निवेशक द्वारा पांच करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया,आवासीय विकास क्षेत्र में एक निवेशक द्वारा एक करोड़ का निवेश प्रस्तुत किया, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य क्षेत्र में कुल दो निवेशकों द्वारा कुल 40. करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया, पर्यटन क्षेत्र में एक निवेशक के द्वारा 2.50 करोड़ निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया . परिवहन क्षेत्र में दो निवेशकों के द्वारा कुल चार करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया एंव अन्य क्षेत्र में 60 निवेशकों के द्वारा 293.00 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया । निवेशकों एवं विभाग के मध्य आये हुए निवेश प्रस्तावों का एम0ओ0यू0 हस्तांतरण किया गया।कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ० भावना शर्मा द्वारा किया गया अंत में अम्बेडकरनगर निवेश कुम्भ के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए वीरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी, द्वारा सभी उद्यमियों एवं अधिकारीगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया । निवेश कुम्भ में लगभग 850 से अधिक उद्यमी / व्यापारी / निवेशक तथा छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे ।