Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रोजगार मेले में 167 युवाओं को मिला नौकरी का अवसर

रोजगार मेले में 167 युवाओं को मिला नौकरी का अवसर

0
ayodhya samachar

अयोध्या बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 अप्रैल को राजकीय आईटीआई अयोध्या परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर एवं राजकीय आईटीआई अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।

प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुए मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 167 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर यूईवी अयोध्या के उप-प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार ने अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रोजगार मेले के दौरान एक कैरियर काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को करियर की दिशा में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। वक्ताओं ने युवाओं से लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहने और निरंतर परिश्रम करने का आह्वान किया। इस रोजगार मेले ने न केवल युवाओं को नौकरी का अवसर दिया, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रेरणा भी प्रदान की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version