Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सामूहिक विवाह योजना के तहत 150 जोड़ों की होगी शादी

सामूहिक विवाह योजना के तहत 150 जोड़ों की होगी शादी

0
ayodhya samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या। सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग 150 गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले कराएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। 4 दिसंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन होगा। गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले कराने के लिए सरकार समाज कल्याण विभाग के जरिए सामूहिक विवाह योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में अमानीगंज हुआ मिल्कीपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली 150 बेटियों का विवाह कराने का लक्ष्य मिला है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का यह कार्यक्रम अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर किया जाएगा, इस सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर समाज कल्याण विभाग तैयारियों में जुटा है। सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार प्रति लाभार्थी 51000 हजार रुपए खर्च करती है इनमें से 35000 रुपए लड़की के खाते में जमा किए जाते हैं। 10,000 रुपए का बर्तन व जेवर समेत अन्य सामान दिया जाता है और 6000 हजार रूपए विवाह के आयोजन और भोजन पर खर्च किए जाते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 4 दिसंबर को ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज पर आयोजित किया जाएगा सभी गरीब लाभार्थी परिवारों का आवेदन अभी भी लिया जा रहा है मिल्कीपुर ब्लॉक से 75 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा अमानीगंज ब्लॉक क्षेत्र से ही 75 आवेदन प्राप्त हुए हैं कुल 150 आवेदन मिले हैं। अभी भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले लाभार्थियों का आवेदन लिया जा रहा है। इस योजना से वंचित हो रहे हो तो तत्काल अपने ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी से मिलकर अपना आवेदन शामिल करा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version