अयोध्या । अवध विश्वविद्यालय में महिला कर्मचारियों के लिए काफी दिनों से लम्बित महिला कॉमन रूम की माँग का निस्तारण कुलपति के निर्देश पर किया गया। इस महिला कॉमन रूम का उद्घाटन विश्वविद्यालय की सहायक कुलसचिव डॉ रीमा श्रीवास्तव के द्वारा फीता काटकर किया गया। महिला कॉमन रूम के उदघाटन के अवसर पर डॉ रीमा श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए महिला कॉमन रूम की नितान्त आवश्यकता थी। जिसे कुलपति के द्वारा प्रसाशनिक भवन में एक हाल अलॉट कर निस्तारण किया गया। अब महिला कर्मचारियों को आदि लंच करने के लिए एक स्थान सुलभ हो गया है। कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने भी विश्विद्यालय में महिला कॉमन रूम की व्यवस्था को अत्यंत सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम के अन्त में विश्विद्यालय की महिला कर्मचारियों द्वारा सहायक कुलसचिव डॉ रीमा श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी परिषद के महामंत्री श्यामकुमार, परिषद की उपाध्यक्ष वल्लभी तिवारी, कृतिका निषाद, शारदा पाण्डेय, श्रीमती नीलम मिश्रा, निहारिका श्रीवास्तव, चन्द्रावती, काजल गुप्ता तथा अन्य महिला कर्मचारी उपस्थित रही।