Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दिल्ली रामलीला मैदान में ईट् भट्टा स्वामियों के प्रदर्शन में अयोध्या से...

दिल्ली रामलीला मैदान में ईट् भट्टा स्वामियों के प्रदर्शन में अयोध्या से शामिल होंगे सैकड़ो व्यापारी

0

अयोध्या। अखिल भारतीय ईट एवं टाइल्स निर्माता महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर एवं उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के तत्वाधान में आगामी 10 नवम्बर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर एक विशाल प्रदर्शन ईट भट्ठा स्वामियों के द्वारा किया जाएगा । प्रदर्शन मे देश के समस्त प्रदेशों के अधिकांश ईट भट्ठा स्वामी शिरकत करेंगे जो अपनी व्यावहारिक माँगो को सरकार के समक्ष रखेंगे ।
उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ईट भट्ठा स्वामी रामलीला मैदान में एकत्र होकर संसद तक पैदल मार्च कर संसद का घेराव करेंगे । देश के ईट भट्ठा स्वामी पिछले वर्ष सितम्बर माह से ही जीएसटी की कर की दरो में बेतहाशा वृद्धि के विरोध के साथ साथ कोयले के मूल्यों में हों रही अप्रत्याशित निरन्तर बढ़ोतरी,जिग-जैक पद्धति में ईट भट्ठों को परिवर्तन करने के लिए पर्याप्त समय न दिया जाना एवं ईट मिट्टी खनन में स्थानीय प्रशासन व पुलिस का उत्पीडन करना इत्यादि समस्याओं के निदान के लिए सरकार को पत्रों के माध्यम से , 8 मार्च को जंतर मंतर नई दिल्ली पर हुए धरने के द्वारा तथा प्रदेश से लेकर देश के सक्षम मन्त्रीयों से मिलकर समस्याओं के समाधान करने का निवेदन करते आ रहे है। जिसका केवल हमें सरकार के द्वारा आश्वासन ही मिलता आया है । सरकार के इस बेरुख़ के कारण देश के समस्त ईट भट्ठा स्वामी आगामी वर्ष में ईट उत्पादन का कार्य ठप कर हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो चुके हैं जिसके कारण देश के लगभग 3 करोड़ श्रमिक बेरोज़गार हो जाएँगे । उन्होने बताया कि जनपद अयोध्या से भी सैकड़ों की संख्या में ईट भट्ठा स्वामी नई दिल्ली को कुच करेंगे ।उक्त प्रदर्शन में अनेक संगठनों के नेतागण तथा ईट भट्ठे बन्दी के कारण प्रभावित हो रहें श्रमिक भी शामिल होगें । इस अवसर पर प्रदेश सहमन्त्री संजय सावलानी, ज़िला महामन्त्री सत्यप्रकाश सिंह,जितेंद्र सिंह जगदीश सिंह, सुरेश कुमार काली, आदिल भाई,पीयूष केवलानी,चन्द्रभान मौर्या,सुनील तिवारी,बबलू सिंह,योगेश केवलानी उपस्थित रहें ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version