Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर गोली लगने से युवक घायल, गंभीर स्थिति के चलते ट्रामा सेंटर रेफर

गोली लगने से युवक घायल, गंभीर स्थिति के चलते ट्रामा सेंटर रेफर

0
ayodhya samachar

बसखारी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती रात गोली बनने की सनसनीखेज वारदात से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी स्थित गंभीर होने के चलते ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना सोमवार की देर शाम बसखारी थाना क्षेत्र के बसहियां गांव की बताई जा रही है। जहां पर पिंटू वर्मा पुत्र हंसराज वर्मा व गांव के ही अवधेश राजभर पुत्र लालता के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। पिंटू वर्मा सोमवार देर शाम को बसखारी से दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में योजनाबद्ध तरीके से घात लगा कर बैठे  लालता पुत्र भुसेसर, अवधेश पुत्र लालता, दिलीप पुत्र द्वारिका, चंद्रभान व चंडी प्रसाद पुत्रगण जगन्नाथ व आयुष पुत्र चंद्रभान ने घेरकर पिंटू वर्मा के ऊपर असलहे से ताबड़तोड़ दो फायर झोंक दिया था। गोली पिंटू वर्मा के बाजू व पैर लगने पर वह मौके पर ही लहुलुहान होकर गिर गये। गोली लगने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुटने लगे वहीं इसी बीच  सभी आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष अश्विनी मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर  घायल पिंटू वर्मा को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल की पत्नी के प्रार्थना पत्र छह लोगों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास व धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है । बताया जाता है कि गोलीकांड में नामजद एक आरोपी की पत्नी ने वर्ष 2021 में पिंटू वर्मा के खिलाफ दुराचार के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जो न्यायालय में लंबित चल रहा है। इसी मुकदमे को लेकर दोनों पक्षों में इसके पहले भी तनातनी हो चुकी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्विनी मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। इस मामले में पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लेने की भी खबर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version