जलालपुर अंबेडकरनगर। धर्म परिवर्तन न करने पर चंगाई सभा के आयोजको द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के तारा कला गांव में बीते रविवार को चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। चंगाई सभा में असरफ पचाऊ महराजगंज थाना सम्मनपुर निवासी आजाद नट को उसके ही ननिहाल ग्राम सैरपुर उमरन के माधव, सरेश और संदीप ने बहला फुसलाकर और लालच देकर कैथी नसीरपुर निवासी गिरजा प्रसाद के घर ले गए।बीते 11 जून को धर्म परिवर्तन करा रहे गिरिजा प्रसाद ने अपने दर्जनों गांव वासियों के साथ ताराकला चंगाई सभा में ले गए। चंगाई सभा करने के बाद हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करने और उसे उसके गांव में चंगाई सभा आयोजित कराने के लिए कहा गया। इसी दौरान माधव ने जेब से 20 हजार रुपए निकाल कर देने लगे और कहा कि धर्म परिवर्तन कर लो । तत्समय मैं हिंदू धर्म छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ।जब प्रार्थी ने हिंदू धर्म छोड़ने से इनकार कर दिया जिससे नाराज उक्त माधव सुरेश और संदीप मारने पीटने लगे। हल्ला गुहार सुन गांव के ही रविन्द्र कुमार, महेश दुबे, रमापति आदि पहुंच गए और मारपीट से बचाया। जब वहां ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी और ग्रामीण धर्मांतरण का विरोध करने लगे उस समय माधव गिरजा प्रसाद आदि ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान मे है। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।