जलालपुर अंबेडकर नगर। पैदल जा रही महिला को लिफ्ट देकर मायके पहुंचने के बाद ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए बनाए जा रहे दबाव के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने पुलिस उपाधीक्षक को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी शादी आज से लगभग 8 वर्ष पूर्व मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी तत्पश्चात मेरे तीन बच्चे भी हैं आज से पांच माह पूर्व ससुरालीजनों से प्रताड़ित होकर अपने मायके जा रही थी तभी रास्ते में धमरुआ बाजार से आगे रास्ते में सलाहपुर जब पहुंची तो मेरी मुलाकात अनूप यादव निवासी बीबीपुर थाना मालीपुर से हुई उन्होंने कहा कि मैं आपको जानता पहचानता हूं तुम पैदल कहां जा रही हो पीड़िता ने सारी बात उसको बताया तब वह अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर मेरे मायके के बाजार तक छोड़ दिया और मोबाइल नंबर ले लिया कहा कि तुम्हारी ससुराल में बात करके तुम्हारे मामले को हल करवा दूंगा इसके बाद अनूप यादव द्वारा मुझे बार-बार फोन करके ब्लैकमेल कर रहा है। मैंने अपना मोबाइल बंद करके रख दिया और वह हमारे घर भी आने जाने लगा मुझे ब्लैकमेलिंग करके शारीरिक संबंध बनाना चाहता था विरोध करने पर मेरी ससुराल पहुंच कर उल्टी सीधी बातें समझा दिया इसको अपने यहां मत रखो वह मेरे मायके भी आता रहता है और धमकी देता है कि तुम्हारी जिंदगी में जहर घोल दिया हूं । पीडिता ने परेशान होकर पुलिस उपाधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया इनके निर्देश पर मालीपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर लिया है।