जलालपुर अंबेडकर नगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, व स्वालंबन के लिए शासन के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में नगर के छाछू मोहल्ला मे कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में यौन हिंसा, लैंगिकअसमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज हिंसा आदि से संबंधित समस्याओं पर वार्ता की गई । क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क 1090 ,1030, 1076 ,181, 112 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं अगर किसी महिला को कहीं कोई समस्या होती है तो इन हेल्प लाइन नंबरों पर शिकायत कर सहायता ले सकती हैं साथ ही क्षेत्राधिकार ने अन्य बिंदुओं पर भी विशेष रूप से चर्चा किया । इस मौके पर मौजूद कोतवाल जयप्रकाश सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम सदैव तत्पर हैं अगर किसी महिला के साथ कहीं भी अन्याय होता है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा कर तत्काल सहायता ले सकती हैं। इस मौके पर उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव,राजकुमार सिंह भदौरिया,कास्टेबल,दुर्गेश सिंह रोहित सिंह,रजत कुमार सिंह,साबिर अली,जितेन्द्र कुमार,महिला कांस्टेबल शगुफ्ता ,शीला, विंध्या, कल्पना आदि मौजूद रही।