Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जलशक्तिमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने वितरित किया टैबलेट

जलशक्तिमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने वितरित किया टैबलेट

0

◆ लॉ कालेज का किया उद्घाटन


अयोध्या।  किताबी ज्ञान ही नहीं संस्कारों का ज्ञान भी देना आवश्यक है। पढ़ाई व ज्ञान आवश्यक है। क्योंकि यह ज्ञान का युग है। सभी को छोड़ देना, लेकिन योगी मोदी को मत छोड़ना, क्योंकि इन्हीं के शासन में बेटियां सुरक्षित हैं। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव ने रविवार को एक महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कही। उन्होंने प्रतिभाओं को पुरस्कार सम्मान पत्र के साथ टेबलेट वितरित किया। मुख्य अतिथि ने इस दौरान लॉ कॉलेज का उद्घाटन भी किया।

वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत फूला देवी चंद्रधर मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस बथुआ चनदौका के प्रबंधक मधुसूदन मिश्र ने दीप प्रज्जवलन के माध्यम से किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने तीन जिलों के 50 से अधिक इंटर कालेजों  के सभी 12वीं  पास आउट छात्र-छात्राओं एवं समस्त इंटर कॉलेजो के फर्स्ट, सेकंड, एवं थर्ड रैंक प्राप्त किए हुए स्टूडेंट्स को स्मार्ट फ़ोन , टेबलेट , एवं अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया । प्राचार्य शालू पांडे ,डॉक्टर सुरेश कुमार यादव, संतोष दुबे ,खुशीराम तिवारी, शालिग्राम,  मनोज पांडे, रमन दुबे, सोनम पांडे, एकता सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओ ने अतिथियों को बैच लगाकर व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता मैनेजिंग डायरेक्टर व संचालन प्रधानाचार्य संत प्रकाश यादव ने किया। मौके पर अम्बेडकर नगर , सुल्तानपुर एवं अयोध्या के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version