अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के कोरो राघवपुर गांव में क्रिकेट खेलते समय घायल हुए किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में गम्भीर धाराओें मे रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और दलित एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
गोसाई का पुरवा कोरो राघवपुर निवासी रामनयन पासी द्वारा हैदरगंज थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में लगाए गये आरोपों के मुताबिक क्रिकेट खेलते समय कोरो राघवपुर ग्राम पंचायत के बोझवा गांव निवासी रोहित यादव पुत्र रामू यादव ने पुरानी रंजिश को लेकर 12 वर्षीय शनि के सिर पर डंडे से प्रहार किया था। जिससे उपचार के दौरान घटना के छठे दिन शुक्रवार की रात मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में उसकी मौत हो गई। मृतक शनी कक्षा आठ का छात्र था। यह भी आरोप लगाया है कि करीब 6 माह पूर्व उनके पुत्र शनि के साथ रोहित यादव का बाइक से एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें रोहित यादव को कुछ चोटे आई थी। इसी रंजिश को लेकर 11 मई को क्रिकेट खेलने के दौरान आरोपी रोहित यादव ने सनी के ऊपर जानबूझकर डंडे से प्रहार किया था। जिसके चलते शनि की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में मौत हो गई। इस प्रकरण के शुरुआत में बताया जा रहा था कि क्रिकेट खेलने के दौरान खेलते समय रोहित यादव द्वारा फेंकी गई गेंद शनि के सिर की कनपटी पर लग गई थी। जिससे वह खेत में गिर कर अचेतावस्था में चला गया था। हैदरगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी रोहित यादव के विरुद्ध गैर ईरातन हत्या और दलित एक्ट की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।