बसखारी अंबेडकर नगर। मसड़ा बाजार में श्री रामलीला समिति द्वारा रामलीला के सातवें दिन गुरुवार की शाम क्षेत्र के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया। मेले मे राम रावण युद्ध व रावण पुतला दहन का दृश्य देखने के लिए मसडा़ में बने मेला स्थल पर भारी संख्या में लोग जुटे। शाम को राम रावण युद्ध के पश्चात मेला स्थल पर बनाए गए रावण का विशाल पुतला दहन किया गया।इस दौरान मेले में आये दूरदराज के गांव के मेलार्थियो ने मेले का आनंद उठाया। अध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा, शुभम कसौधन, ज्ञान प्रकाश, पंकज शर्मा आदि रामलीला समिति के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग व्यवस्था मे लगे रहे। वहीं मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कमान उपनिरीक्षक उमाशंकर मिश्र, उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह, कांस्टेबल कोशिंदर सिंह हेड कांस्टेबल सुरजीत वर्मा,हेड कांस्टेबल दीपचंद यादव के साथ महिला आरक्षी भी मुस्तैद रही।