बसखारी अंबेडकर। मोबाइल चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की मोबाइल को भी बरामद करने का दावा किया है। हालांकि घटना 2 महीने पूर्व 5 मई की बताई जा रही है। बीते 5 मई को बसखारी थाना क्षेत्र के जमऊ पुर निवासी सरोज कुमार पुत्र राजबली की मोबाइल सोते समय चोरी हो गया था। मोबाइल नदारद देख सरोज ने बसखारी थाने में मोबाइल चोरी होने के मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया। बसखारी थाने के उपनिरीक्षक कृपा शंकर यादव सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी विपुल शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी पटना मुबारकपुर थाना बसखारी को चिन्हित कर उसकी तलाश में जुटे हुए थे। इसी बीच बसखारी पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के आधार पर आरोपी विपुल शर्मा को मुजाहिद पुर के पास से गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी हुई मोबाइल भी बरामद करने का दावा किया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।