जलालपुर अम्बेडकर नगर। टीका लगाने के बाद 6 माह बच्ची की हुई मौत के मामलें में कब्र खोद कर हुए पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का बिसरा सुरक्षित रखा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव अंतर्गत ग्राम खानपुर हुसैनाबाद में बीते 8 मई को गांव में सम्बंधित एएनएम ने कई बच्चों को जीवन रक्षक टीका लगाया था। ग्रामीणों का आरोप था कि टीका लगने के बाद चार बच्चों की हालत बिगड़ गयी थी। जिस में छह माह की बच्ची सुनैना पुत्री चंदन की मृत्यु होगयी थी और परिजनों ने उसे गांव के निकट कब्र खोद कर दफन कर दिया था। इसी बीच बच्ची की मौत टीका लगाने से हुई है ऐसा आरोप लगाते हुए परिजनों ने सम्बन्धित एएनएम और आशा के विरुद्ध कटका थाने में तहरीर दिया था। दस दिन बाद जिलाधिकारी ने कब्र खोद कर बच्ची का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था। बीते शनिवार को उपजिलाधिकारी जलालपुर सुभाष सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्र से खोद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि बच्ची का बिसरा जॉच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।