जलालपुर अंबेडकर नगर। गेस्ट हाउस के आड़ में देह व्यापार करने की भनक लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और गेस्ट हाउस पर पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए पुलिस को सूचना दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद एक युगल से पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया। बिना परमिशन के संचालित गेस्ट हाउस पर मौजूद कर्मचारियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है । मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मित्तू पुर रोड स्थित उसरहा गांव के समीप बने एक गेस्ट हाउस का है। जहां आए दिन अलग-अलग युगल जोड़ी दिखाई पड़ते थे। जिसे ग्रामीण नजर अंदाज करते हुए आ रहे थे परंतु मंगलवार की सुबह पुन: एक युगल गेस्ट हाउस पर पहुंचे तो ग्रामीणों का शक यकीन में बदल गया और आधा दर्जन से अधिक संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने संदिग्ध युगल से आपसी रिश्ते की पूछताछ की तो वह कोई जवाब ना दे सके इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां युगल को चेतावनी देते हुए कार्रवाई शुरू कर दी वहीं गेस्ट हाउस के संचालक से गेस्ट हाउस के कागजात सहित मौजूद होने को कहा मौके पर पुलिस ने गेस्ट हाउस से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि संचालक मौके पर मौजूद नहीं है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।