आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के आराजी देवारा में हो रहे चकबंदी में वहां के निवासियों ने बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर चकबंदी से जुड़े कागजात के लिए समय सीमा बढ़ाए जानें की मांग की है।
हम आपको बता दें कि इस समय आराजी देवारा क्षेत्र में चकबंदी किया जा रहा है इसलिए चकबंदी से जुड़ी कागजात वरासत नकल मौका मुयाना करने के लिए प्रार्थना पत्र आदि कागजात की बेहद आवश्यकता है। इसलिए चकबंदी लेखपाल और चकबंदी अधिकारी के द्वारा लगातार कैंप किया जा रहा है। लेकिन इस समय आराजी देवारा में बाढ़ आ जाने की वजह से वहां के निवासियों ने चकबंदी अधिकारी और लेखपाल की मौजूदगी में बंदोबस्त अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि इस समय बाढ़ आ जाने की वजह से कागज बनवाने में और मौका मुयाना दिखाने में बेहद ही दिक्कत है इसलिए चकबंदी से जुड़े कागजात को बनवाने की समय सीमा को बढ़ाने की मांग किए हैं। इस विषय में बंदोबस्त अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।